देश में ”ऐतिहासिक मंदी”, सरकार कब तक ”खबरों की सुर्खियों” से काम चलाएगी: प्रियंका
नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि देश में ‘ऐतिहासिक मंदी’ है, लेकिन सरकार कब तक ‘खबरों की सुर्खियों’ से काम चलाएगी . उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार […]
नयी दिल्ली : अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि देश में ‘ऐतिहासिक मंदी’ है, लेकिन सरकार कब तक ‘खबरों की सुर्खियों’ से काम चलाएगी .
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार को अर्थव्यवस्था में मंदी को स्वीकार करना चाहिए. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा , ”किसी झूठ को सौ बार कहने से झूठ सच नहीं हो जाता. भाजपा सरकार को ये स्वीकार करना चाहिए कि अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक मंदी है और उन्हें इसे हल करने के उपायों की तरफ बढ़ना चाहिए. " उन्होंने सवाल किया, ”मंदी का हाल सबके सामने है. सरकार कब तक खबरों की सुर्खियों से काम चलाएगी? "