नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में गिरावट के लिए मंगलवार को एनडीए सरकार पर निशाना साधा. अप्रैल-जून की तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर गिरकर पांच फीसदी पर आ गयी है, जो पिछले छह साल में सबसे कम है. कोर्ट रूम से चिदंबरम के बाहर निकलने पर जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि उन्हें अपनी सीबीआई हिरासत के बारे में क्या कहना है, तो पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘पांच फीसदी. क्या आप जानते हैं, पांच फीसदी क्या है.’
इसे भी देखें : INX Media Case: सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की हिरासत अवधि पांच सितंबर तक बढ़ाई
उन्होंने पांचों अंगुलियां दिखाने के लिए अपना हाथ भी उठाया. तभी सीबीआई ने उन्हें हिरासत में ले लिया. भारत की आर्थिक वृद्धि दर में लगातार पांच तिमाही में गिरावट दर्ज की गयी है. जून में समाप्त हुई तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर पांच फीसदी पर आ गयी है, जो पिछले छह साल में सबसे कम है. ऐसा उपभोक्ता मांगों और निजी निवेश में गिरावट की वजह से हुआ है.
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत की अवधि दो और दिन के लिए बढ़ा दी. वह पांच सितंबर तक हिरासत में रहेंगे, जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने दिन में आदेश दिया था. चिदंबरम की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) हिरासत की एक दिन की अवधि पूरी होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ की अदालत में पेश किया गया.