16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपाल रेड्डी की याद में आयोजित हुआ संस्मरण सभा, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू हुए शामिल

ब्यूरो, नयी दिल्ली पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के राजनीतिक और सामाजिक जीवन को लेकर मंगलवार को संस्मरण सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, शरद यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]

ब्यूरो, नयी दिल्ली

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के राजनीतिक और सामाजिक जीवन को लेकर मंगलवार को संस्मरण सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, शरद यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेता शामिल हुए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि वे अनूठे जनप्रतिनिधि थे. विचारों को लेकर प्रतिबद्ध रहते हुए वे हमेशा लोगों के उत्थान के लिए काम करते रहे. वे निजी हमले करने की बजाए मुद्दों पर विरोध करते थे. आज के युवाओं को उनके सादे और सहज जीवन से सीख लेनी चाहिए.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वे शानदार वक्ता के साथ अच्छे प्रशासक भी थे. विभिन्न सरकारों में अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली और अपनी कार्यकुशलता से लोगों को प्रभावित किया. अंग्रेजी और तेलुगु पर अच्छी पकड़ रखने वाले रेड्डी स्पष्टवादी थे. आम लोगों से सहज संवाद स्थापित करने में माहिर रेड्डी चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे.

शरद यादव ने कहा कि हमारा जयपाल रेड्डी के साथ पुराना संबंध रहा है. जब कोई उलझन होती थी तो उनसे मिलकर दूर हो जाती थी. विचारों के प्रति स्पष्टता उनकी सबसे बड़ी खूबी थी. गंभीर से गंभीर बातों को सहज तरीके से बोलकर सामने वाले को निरुत्तर कर देते थे. देश की राजनीति की बारीक समझ रखने वाले रेड्डी देश के विकास को लेकर हमेशा सजग रहे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि आज के दौर में जब राजनीति में भष्टाचार चरम पर है, वैसी राजनीति में वे आशा की किरण के तौर पर दिखते थे. दशकों तक राजनीतिक जीवन में रहने के बावजूद उनके दामन पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. सबको साथ लेकर चलने और सच बोलने की साहस उनमें कूट-कूट का भरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें