12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पी. चिदंबरम के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

नयी दिल्ली : कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को धनशोधन के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. डीके शिवकुमार धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे. जांच अधिकारियों ने उनसे शुक्रवार को उनसे चार घंटे और शनिवार […]

नयी दिल्ली : कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को धनशोधन के मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. डीके शिवकुमार धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे. जांच अधिकारियों ने उनसे शुक्रवार को उनसे चार घंटे और शनिवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी.

अधिकारियों के मुताबिक, पहले की गयी पूछताछ के दौरान कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराया था. शिवकुमार 30 अगस्त को पहली बार ईडी के सामने पेश हुए थे. विमान के जरिये बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने ईडी की जांच में सहयोग करने की बात कही थी.

गौरतलब है कि गत गुरुवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्हें एजेंसी के सामने पेश होना पड़ा.

शिवकुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा कि 2017 में गुजरात की राज्यसभा सीटों पर चुनाव के दौरान विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने के कारण राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उनपर कार्रवाई की जा रही है.

जांच एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार तथा नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के एक कर्मी हनुमंथैया के खिलाफ धन शोधन का एक मामला दर्ज किया था. यह मामला आयकर विभाग द्वारा शिवकुमार के खिलाफ पिछले साल दाखिल एक आरोपपत्र के आधार पर दर्ज किया गया है. बेंगलुरु की विशेष अदालत में दाखिल इस आरोपपत्र में शिवकुमार पर करवंचन तथा हवाला के जरिये करोड़ों रुपये का लेनदेन करने का आरोप लगाया गया है.

इस बीच, शिवकुमार की मां गौरम्मा ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह उनके बेटे की तरक्की से जल रही है. गौरम्मा ने यह बात कथित धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवकुमार से पूछताछ के संदर्भ में कही.

गौरम्मा ने अपने पैतृक गांव कनकपुर में पत्रकारों से कहा, उनमें (भाजपा में) सहानुभूति का अभाव है. (शिवकुमार के साथ) कोई और नहीं, भाजपा ऐसा कर रही है. उन्हें जलन है कि वह (राजनीतिक रूप से) तरक्की कर रहा है, लेकिन हम इसकी मदद नहीं कर सकते. आंसू भरी आंखों के साथ गौरम्मा ने दावा किया कि वे रातों-रात अमीर नहीं बने, बल्कि लंबे समय से समृद्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें