डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी पर दिल्ली से कर्नाटक तक बवाल, दो बसें जलाईं, स्कूल-कॉलेज बंद
कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ईडी द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद से दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक कोहराम जारी है. कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में जगह जगह धरना-प्रदर्शन हो रहा है. डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे कर्नाटक में आज बंद का […]
कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ईडी द्वारा मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद से दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक कोहराम जारी है. कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में जगह जगह धरना-प्रदर्शन हो रहा है. डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे कर्नाटक में आज बंद का ऐलान किया है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए डीके शिवकुमार की आज दिल्ली कोर्ट में पेशी भी होनी है. उससे पहले उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मेडिकल जांच की गई. इससे पहले कर्नाटक विरोध में मंगलवार रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और आगजनी की. प्रदर्शकारियों ने कई बसों के शीशे तोड़ डाले.
इधर, रामनगर के डीसी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है. कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने कर्नाटक राज्य परिवहन की बसों को निशाना बनाया. कांग्रेस ने कहा कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से सरकार अपनी नाकाम हो चुकी नीतियों और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.