19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 हजार चालान कटने पर सोशल मीडिया ट्रेंड, चालान फायनैंस होता है क्या?

मोटर व्हीकल एक्ट 2019 पास होने के बाद देश भर में नये ट्रैफिक नियम लागू हो गये हैं. कल गुरुग्राम से आयी एक खबर पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई, जिसमें 15000 रुपये की सेकेंड हैंड स्कूटी पर 23000 रुपये का चालान काटा गया है. आज ऐसी खबर आयी है कि एक अॅाटोवाले का […]

मोटर व्हीकल एक्ट 2019 पास होने के बाद देश भर में नये ट्रैफिक नियम लागू हो गये हैं. कल गुरुग्राम से आयी एक खबर पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई, जिसमें 15000 रुपये की सेकेंड हैंड स्कूटी पर 23000 रुपये का चालान काटा गया है. आज ऐसी खबर आयी है कि एक अॅाटोवाले का 32,500 का चालान काटा गया है. सोशल मीडिया में नये ट्रैफिक रुल्स को लेकर खूब मीम्स भी बन रहे हैं. सोशल मीडिया तो यहां तक कह रहा है कि यह पुलिस विभाग के लोगों का आठवां वेतनमान है.

East_delhites ने ट्‌वीट किया है- 2016 में बिना हेलमेट चालान सौ रुपये

2019 में बिना हेलमेट चालान 1000 रुपये

2021 में बिना हेलमेट चालान फांसी

Rathod Shubhraj ने दो पुलिसकर्मियों का बाइक पर फोटो शेयर किया है जिसमें वे दोनों बिना हेलमेट के हैं और पूछा है कि इनका चालान कौन काटेगा.

Aman ने ट्‌वीट किया है कि 23000 का चालान कटने के बाद ईएआई वाले ने फोन किया, ड्यू डेट आ गया है, वरना बाइक पुलिस से उठवा लेंगे. गाड़ी के मालिक ने कहा, पुलिस के पास ही है.

Vishal Mahajan ने ट्‌वीट किया है 23000 का चालान इतने खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़कों के लिए सही नहीं है. साथ ही विशाल ने एक फोटो भी डाला है, जिसमें यह पूछा जा रहा है कि चालान फायनैंस होता है क्या?

https://twitter.com/vishal_scorpio/status/1168911444726964231?ref_src=twsrc%5Etfw

Ahindra sengupta ने एक फोटो ट्‌वीट किया है जिसमें पुलिस वालों को नये यूनिफॉर्म में दिखाया गया है और उनके पॉकेट पर PAYTM लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें