15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में पाकिस्तान, पकड़े गए लश्कर आतंकियों ने किया खुलासा

श्रीनगर: भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान के बड़े साजिश का पर्दाफाश किया है. जम्मू कश्मीर में आतंक और अलगाववादी एजेंडे को नाकाम होते देख हताश पाकिस्तानी सेना ने बड़े पैमाने पर लश्कर और जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों को घुसपैठ कराने की तैयारी कर रखी है. इसका पर्दाफाश गत सप्ताह उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग सब सेक्टर […]

श्रीनगर: भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान के बड़े साजिश का पर्दाफाश किया है. जम्मू कश्मीर में आतंक और अलगाववादी एजेंडे को नाकाम होते देख हताश पाकिस्तानी सेना ने बड़े पैमाने पर लश्कर और जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों को घुसपैठ कराने की तैयारी कर रखी है.

इसका पर्दाफाश गत सप्ताह उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग सब सेक्टर में पकड़े गए लश्कर के दो आतंकियों ने किया है. हालांकि यह दोनों खुद को आतंकी संगठन का गाइड बताते हैं.

इन दोनों के नाम खलील अहमद और मोजम खोखर हैं. दोनों के कोड नाम खालिद और नाजिम हैं. यह दोनों गुलाम कश्मीर के रहने वाले हैं. सेना ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. सेना ने कहा कि आतंकियों ने पीओके को अपना अड्डा बना लिया है.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुलाम कश्मीर में अपनी निगरानी में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड और ट्रेनिंग कैंप फिर से क्रियाशील बनाए हैं. पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के लिए आतंकियों के अलग-अलग गुट बनाए हैं. प्रत्येक गुट में छह से सात आतंकी रखे गए हैं। पाक सेना इन आतंकियों की घुसपैठ को यकीनी बनाने के लिए भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी करेगी.
खालिद और नाजिम के मुताबिक, गोलाबारी का फायदा घुसपैठ करने वाले आतंकी लेंगे. उन्होंने बताया कि घाटी में इंटरनेट सेवाओं पर रोक के कारण विभिन्न आतंकी संगठनों का कश्मीर में सक्रिय अपने कैडर और ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
इसलिए गुलाम कश्मीर में बैठे आतंकी सरगना और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ घुसपैठ करने वाले आतंकियों को अत्याधुनिक जीपीएस देने के अलावा जिस इलाके में आतंकियों को रहना है, उसका पूरा ब्योरा और उस इलाके में सक्रिय अपने कैडर और ओजीडब्ल्यू की तस्वीरें भी दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें