कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने सरेआम अपने ही साथी को जड़ दिया थप्पड़, देखें वीडियो

बेंगलुरूः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने अपने ऑफिस में काम करने वाले एक शख्स को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. बुधवार को सिद्धारमैया मैसूर में मौजूद थे. इस दौरान उनके आदमी ने किसी अधिकारी से सिद्धारमैया की बात कराने की कोशिश की. इससे सिद्धारमैया आपा खो बैठे और सबके सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 2:30 PM

बेंगलुरूः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने अपने ऑफिस में काम करने वाले एक शख्स को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. बुधवार को सिद्धारमैया मैसूर में मौजूद थे. इस दौरान उनके आदमी ने किसी अधिकारी से सिद्धारमैया की बात कराने की कोशिश की.

इससे सिद्धारमैया आपा खो बैठे और सबके सामने अपने ही कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. एनआई ने इस घटना का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सिद्धारमैया अपना आपा खो बैठे और सहयोगी को थप्पड़ जड़ रहे हैं.

घटना मैसूर एयरपोर्ट की बताई जा रही है. गौरतलब है कि कर्नाटक में अपने कद्दावर नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस को करारा झटका लगा है. इस बीच पूर्व सीएम सिद्धारमैया के ताजा विडियो ने पार्टी की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है.

Next Article

Exit mobile version