अमित शाह की गर्दन में हुई गांठ को ऑपरेशन कर निकाला गया

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गर्दन के पिछले हिस्से में हुए लिपोमा (गांठ) को बुधवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में मामूली ऑपरेशन से निकाल दिया गया. भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग ने एक बयान में बताया कि शाह को मामूली ऑपरेशन के कुछ देर बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 4:30 PM

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गर्दन के पिछले हिस्से में हुए लिपोमा (गांठ) को बुधवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में मामूली ऑपरेशन से निकाल दिया गया.

भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग ने एक बयान में बताया कि शाह को मामूली ऑपरेशन के कुछ देर बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इससे पहले, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने दावा किया था कि शाह स्वास्थ्य संबंधी कुछ जांच के लिए अस्पताल गये हैं, लेकिन बाद में पार्टी ने बताया कि उनका मामूली ऑपरेशन हुआ है. पार्टी ने बयान में बताया, शाह सुबह करीब नौ बजे केडी अस्पताल में भर्ती हुए. उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लिपोमा हो गया था जिसे सुन्न करके ऑपरेशन के जरिये सफलतापूर्वक निकाल दिया गया. इस मामूली ऑपरेशन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भाजपा प्रमुख एसजी राजमार्ग पर स्थित अपने आवास चले गये. शाह मंगलवार को अहमदाबाद आये थे. वह बृहस्पतिवार को दिल्ली रवाना हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version