डी शिवकुमार को ईडी ने अदालत में पेश किया, 14 दिन की मांगी रिमांड
नयी दिल्ली : धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेता डी के शिवकुमार को दिल्ली की एक अदालत में बुधवार को पेश किया गया. मंगलवार की रात गिरफ्तार किये गये शिवकुमार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के राम […]
नयी दिल्ली : धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेता डी के शिवकुमार को दिल्ली की एक अदालत में बुधवार को पेश किया गया. मंगलवार की रात गिरफ्तार किये गये शिवकुमार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चिकित्सीय जांच के बाद 57 वर्षीय कांग्रेस नेता को अदालत लाया गया.
Enforcement Directorate seeks 14 days custody of Congress leader DK Shivakumar in connection with the money laundering matter https://t.co/EkxwRvAd5w
— ANI (@ANI) September 4, 2019
धन के स्रोत और कार्य प्रणाली का पता लगाने के लिए शिवकुमार से पूछताछ जरूरी है, छापेमारी के दौरान जब्त की गयी नकदी के बारे में वह कुछ नहीं बता सके हैं. ईडी “बिना विवेक का इस्तेमाल किए” दलील दे रही है क्योंकि शिवकुमार से पहले ही 33 घंटों तक पूछताछ की जा चुकी है और उनके भागने का कोई खतरा नहीं है. शिवकुमार के वकील मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी जब तक कुछ चौंकाने वाला नहीं दिखाती, शिवकुमार को उसकी हिरासत में नहीं भेजा जा सकता क्योंकि वह कभी भागे नहीं हैं. शिवकुमार की ओर से जमानत याचिका दायर की गयी है.