14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के गुरदासपुर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 23 लोगों की मौत, 20 घायल, बचाव कार्य जारी

पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 23 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.पंजाब पुलिस ने बताया कि मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है और राहत अभियान जारी है.मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जानमाल […]

पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 23 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.पंजाब पुलिस ने बताया कि मलबे में अनेक लोगों के फंसे होने की आशंका है और राहत अभियान जारी है.मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बचाव अभियान जारी है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘बटाला में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान का गहरा दुख पहुंचा है. राहत और बचाव के प्रयासों के तहत डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में बचाव अभियान जारी है. गुरदासपुर के एसडीएम दीपक भाटिया ने 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पटाखा फैक्ट्री की दो इमारतों में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

बुधवार को शाम करीब सवा चार बजे गुरदासपुर जिले के बटाला इलाके मेंहुएइस धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग भी आवाज सुनकर दहशत में आ गए.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो बटाला-जालंधर रोड पर हंसली इलाके पर स्थितइस पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. आसपास की कई बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर स्थित मॉल के तीन फ्लोर के शीशे टूट गए. वहीं, एक अन्य शोरूम भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचगये हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंच चुके हैं.

बचाव टीम फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रही है. जानकारी के मुताबिक, धुआं तेज होने की वजह से लोगों को इमारतों से बाहर निकालने में मुश्किल हो रही है. आस-पास के लोग भी इस धमाके से प्रभावित हुए हैं. इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें