नये ट्रैफिक नियम का असर, हजारों में कट रहे चालान
देश भर में नये मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किये जाने के बाद से सैकड़ों रुपये के चालान अब हजारों में तब्दील हो गये हैं. ट्रैफिक के जिन नियमों के उल्लंघन पर कभी सैकड़ों के चालान कटते थे, अब उन गलतियों पर लोगों को हजारों रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. बाइक या स्कूटी चालकों की […]
देश भर में नये मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किये जाने के बाद से सैकड़ों रुपये के चालान अब हजारों में तब्दील हो गये हैं. ट्रैफिक के जिन नियमों के उल्लंघन पर कभी सैकड़ों के चालान कटते थे, अब उन गलतियों पर लोगों को हजारों रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. बाइक या स्कूटी चालकों की स्थिति तो यह है कि कई मामलों में उनके वाहन से ज्यादा की कीमत का चालान काट दिया गया. नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों से भारी-भरकम चालान काटे जाने की खबरें सामने आ रही हैं.
नये ट्रैफिक रूल्स के लागू होने के तीन दिन के भीतर गुरुग्राम पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन में चार बड़े चालान किये हैं. इनमें पहला चालान 23000 रुपये का, दूसरा चालान 24000 रुपये का, तीसरा चालान 35000 रुपये तो अब चौथे चालान का भी पता चला है, जिसमें ट्रैक्टर चालक का 59000 रुपये का चालान किया गया है. कागजात नहीं पाये जाने पर गुरुग्राम में एक स्कूटी का 23 हजार का चालान कर दिया गया.
मजेदार बात यह है कि स्कूटी का दाम सिर्फ 15000 रुपये ही था. वहीं, तीन ऑटोरिक्शा चालकों का बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा 9400 रुपये, 27000 रुपये और 37000 रुपये का चालान काटा गया. भुवनेश्वर में एक शराबी ऑटोरिक्शा चालक को वैध परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण के बिना ड्राइविंग के लिए परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को 47500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
25 हजार में खरीदा था सेकेंड हैंड ऑटो कट गया 47.5 हजार का चालान
ओड़िशा के भुवनेश्वर में बुधवार को एक ऑटो-रिक्शा चालक पर मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 के तहत ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर 47.5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. चालान कटने के बाद ऑटो चालक ने बताया कि मैंने सात दिन पहले ही यह ऑटो 25 हजार में सेकेंड हैंड खरीदा था. पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक हरिबंधु कान्हर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, परमिट, पॉल्यूशन और इंश्योरेंस न होने समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर यह जुर्माना लगाया है.
ट्रैक्टर ड्राइवर पर 10 नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर का 59000 रुपये का चालान काटा है. यह जुर्माना कई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगा है. ट्रैक्टर ड्राइवर ने 10 नियमों का उल्लंघन किया था, जिनमें लाइसेंस के बिना ड्राइविंग, व्हीकल का रजिस्ट्रेशन न होना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस न होना, खतरनाक ड्राइविंग आदि शामिल है.
स्कूटर पर गर्लफ्रेंड के साथ घूमने निकला था पति, फोटो चालान से पत्नी ने पकड़ ली चोरी
आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों के घर पर फोटो चालान भेजने का नियम लागू कर रखा है, जिससे घरवालों के सामने लोगों की पोल खुल जाती है. न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी के घर में इस फोटो चालान ने भूचाल ला दिया. दरअसल, व्यापारी साप्ताहिक बंदी के दिन अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटर से कहीं घूमने निकला था. कई घंटों बाद घर पहुंचा तो बीवी को बताया कि व्यापारिक काम की वजह से देर हो गयी. मगर तीन दिन बाद जब ट्रैफिक पुलिस का फोटो चालान घर पहुंचा तो मुसीबत खड़ी हो गयी. क्योंकि पत्नी ने फोटो में व्यापारी के साथ स्कूटर पर महिला मित्र को देख लिया. तब से व्यापारी पत्नी को अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सफाई देते-देते परेशान हैं.