इंदौर के अपार्टमेंट में लगी आग , दो बच्चों समेत सात झुलसे

इंदौर : इंदौर के एक आवासीय अपार्टमेंट में यहां गुरुवार तड़के आग लगने से दो बच्चों समेत सात लोग झुलस गये. इस दौरान इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आलापुरा इलाके के चार मंजिला अपार्टमेंट में आग लगने की शुरूआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 8:28 AM

इंदौर : इंदौर के एक आवासीय अपार्टमेंट में यहां गुरुवार तड़के आग लगने से दो बच्चों समेत सात लोग झुलस गये. इस दौरान इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आलापुरा इलाके के चार मंजिला अपार्टमेंट में आग लगने की शुरूआत पार्किंग क्षेत्र में रखे दोपहिया वाहनों से हुई. आग की लपटें देखते ही देखते अपार्टमेंट की पहली मंजिल तक पहुंच गयीं.

उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट की सीढ़ियों तक भी लपटें आ गईं जिससे बहुमंजिला भवन में रह रहे परिवार फंस गये। अफरा-तफरी के बीच अग्निशमन विभाग के दल ने अपार्टमेंट के बाहर और पड़ोसी इमारत से सीढ़ियां लगाकर आग में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचाया. इस बीच, शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड में सात लोग झुलस गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें छह वर्षीय एक बच्ची, 10 वर्षीय एक लड़का और दो महिलाएं शामिल हैं. घायलों में शामिल 18 वर्षीय एक किशोरी की हालत गंभीर है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. संदेह है कि अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. अग्निकांड में आठ दोपहिया वाहन जलकर बर्बाद हो गये। अग्निशमन विभाग के करीब तीन घंटे के अभियान के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version