सुप्रीम कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती की बेटी को श्रीनगर जाने और मां से मिलने की इजाजत दी

नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को चेन्नई से श्रीनगर जाने और मां से मिलने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि वो श्रीनगर के किसी भी स्थान पर जा सकती हैं बशर्ते कि वहां स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेने का मसला न हो. आपको बता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 11:30 AM
नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को चेन्नई से श्रीनगर जाने और मां से मिलने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि वो श्रीनगर के किसी भी स्थान पर जा सकती हैं बशर्ते कि वहां स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेने का मसला न हो.
आपको बता दें कि बीते एक महीने से(अनुच्छेद 370 हटने के बाद) महबूबा मुफ्ती घर में नजरबंद है.नयाचिका में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने कहा था किवो अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है.
पिछले एक महीने से वो अपनी मां से नहीं मिल सकी हैं. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा. इससे पहले भी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की गुहार लगा चुकी हैं. उन्होंने नजरबंदी के बाद से ही कई बार बयान दिया कि मेहबूबा मुफ्ती से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version