भारत में बने पहले लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर का हुआ सफल ट्रायल
नयी दिल्लीः भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित अब तक के सबसे हल्के हेलीकॉप्टर का ट्रायल सफल रहा है. इसे हिमालय क्षेत्र के गरम और ठंड के मौसम में 24 अगस्त से दो किमी तक उड़ाया गया. यह हेलीकॉप्टर सिंगल इंजन का है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्रमुख आर माधवन ने इसकी जानकारी देते […]
नयी दिल्लीः भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित अब तक के सबसे हल्के हेलीकॉप्टर का ट्रायल सफल रहा है. इसे हिमालय क्षेत्र के गरम और ठंड के मौसम में 24 अगस्त से दो किमी तक उड़ाया गया. यह हेलीकॉप्टर सिंगल इंजन का है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्रमुख आर माधवन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सेवा कार्य के लिए जल्द ही उतारा जाएगा. इसे भारतीय सेना को सौंपा जाएगा.
R Madhavan, Chairman and Managing Director, HAL: The Light Utility Helicopter (LUH) has complied with all the requirements of the users and with the completion of hot and high altitude testing, it is close to operational clearance certification. https://t.co/i9ymMSIoXF
— ANI (@ANI) September 5, 2019