CBI के सम्मेलन में जितेंद्र सिंह ने कहा, सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो पैदा कर रहे देश की खातिर जोखिम
नयी दिल्ली : केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने के बाद परिदृश्य को रेखांकित करते हुए गुरुवार को कहा कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डाल रहे हैं, जिससे देश के लिए जोखिम पैदा हो रहा है. साइबर अपराध जांच और फॉरेंसिक्स पर आयोजित पहले […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने के बाद परिदृश्य को रेखांकित करते हुए गुरुवार को कहा कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डाल रहे हैं, जिससे देश के लिए जोखिम पैदा हो रहा है. साइबर अपराध जांच और फॉरेंसिक्स पर आयोजित पहले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि साइबर अपराध का अध्ययन भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बड़ी आबादी वाला देश है और यहां विश्व में दूसरे नंबर पर सर्वाधिक इंटरनेट उपभोक्ता हैं. सम्मेलन का आयोजन सीबीआई ने किया.
इसे भी देखें : फर्जी वीडियो पर रोक लगाने की तैयारी में जुटा फेसबुक, जुकरबर्ग ने कही ये बात
सरकार की आरे से जारी एक बयान में कहा गया कि देश में हालिया घटनाक्रमों पर सिंह ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद के परिदृश्य में हैं. उन्होंने इस बात पर चिंता जतायी कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डालकर देश के लिए जोखिम उत्पन्न कर रहे हैं, जिसके समाधान की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को अपराध की बदलती प्रकृति के हिसाब से अपनी जांच तकनीकों का विकास करना चाहिए.
सिंह ने कहा कि सरकार का जोर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में स्पष्टता पर रहा है और इस संबंध में निर्णायक कार्रवाइयां की गयी हैं. इस अवसर पर सीबीआई निदेशक आरके शुक्ला ने कहा कि सम्मेलन राज्य पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणाली को साझा करने का एक मंच है. साइबर अपराध एक वैश्विक घटनाक्रम है और यह सम्मेलन एजेंसियों के जमीनी स्तर पर काम करने के लिए एक श्रेष्ठ अनुभव होगा.