VIDEO: सादगी की मिसाल- रूस में PM मोदी ने किया सोफे पर बैठने से इनकार, वीडियो हो रहा है वायरल

व्लादिवोस्तोक :रूस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, व्लादिवोस्तोक ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) की बैठक के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला. गुरुवार को फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी के लिए सोफा रखा गया था, जबकि अन्य लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 9:23 AM

व्लादिवोस्तोक :रूस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, व्लादिवोस्तोक ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) की बैठक के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला. गुरुवार को फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी के लिए सोफा रखा गया था, जबकि अन्य लोगों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गयी थी.
आप भी देखें यह वीडियो…

ऐसा देख मोदी ने सोफे पर बैठने से इनकार कर दिया. इसके बाद अफसरों ने उनके लिए कुर्सी मंगवाई और सभी एक साथ बैठे. इस वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.

गोयल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी की सरलता का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला, उन्होंने रूस में अपने लिए की गयी विशेष व्यवस्था को हटवा कर अन्य लोगों के साथ सामान्य कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में दो दिवसीय रूस की यात्रा से वापस लौट आए हैं. मोदी व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में शामिल होने दो दिवसीय रूस यात्रा पर गए थे.

Next Article

Exit mobile version