चंद्रयान-2 पर PM मोदी की अपील, ट्वीट कर कहा- लैंडिंग जरूर देखें, दुनिया देखेगी हमारे वैज्ञानिकों का दम
नयी दिल्लीः आज भारत चांद पर इतिहास लिखेगा. मिशन मंगल के तहत चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ शनिवार तड़के डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच चांद की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करेगा. पीएम मोदी चंद्रयान-2 की लैंडिंग का साक्षी बनने के लिए बेंगलुरु में इसरो के सेंटर में वैज्ञानिकों के साथ मौजूद रहेंगे. उनके साथ […]
नयी दिल्लीः आज भारत चांद पर इतिहास लिखेगा. मिशन मंगल के तहत चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ शनिवार तड़के डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच चांद की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करेगा. पीएम मोदी चंद्रयान-2 की लैंडिंग का साक्षी बनने के लिए बेंगलुरु में इसरो के सेंटर में वैज्ञानिकों के साथ मौजूद रहेंगे. उनके साथ कई स्कूली बच्चे भी होंगे.
बेंगलुरु रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है और देशवासियों से एक अपील भी की है. पीएम मोदी ने एक के बाद एककई ट्वीट किए.
The moment 130 crore Indians were enthusiastically waiting for is here!
In a few hours from now, the final descent of Chandrayaan – 2 will take place on the Lunar South Pole.
India, and the rest of the world will yet again see the exemplary prowess of our space scientists.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2019
उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि 130 करोड़ भारतीय जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह आने वाला है. अब से कुछ घंटों बाद चंद्रयान-2 दक्षिण ध्रुव पर लैंड करेगा. भारत सहित पूरी दुनिया एक बार फिर हमारे अतंरिक्ष वैज्ञानिकों का अनुकरणीय कौशल देखेगी. उन्होंने कहा कि मैं भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास के असाधारण क्षण का गवाह बनने के लिए बेंगलुरु के इसरो केंद्र में आकर बेहद उत्साहित हूं. उन विशेष पलों को देखने के लिए विभिन्न राज्यों के युवा भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा भूटान के युवा भी मौजूद रहेंगे.
I am extremely excited to be at the ISRO Centre in Bengaluru to witness the extraordinary moment in the history of India’s space programme. Youngsters from different states will also be present to watch those special moments! There would also be youngsters from Bhutan.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन युवाओं के साथ मैं बेंगलुरु में स्थित इसरो केंद्र के विशेष क्षणों को देखूंगा वे तीव्र बुद्धि वाले बच्चे हैं जिन्होंने माई जियोवी पर आयोजित की गई इसरो अंतरिक्ष क्विज जीती है. इस प्रतियोगिता में इतने बड़े पैमाने पर बच्चों के भाग लेने से उनकी विज्ञान और अतंरिक्ष में रुचि दिखाती है. यह एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि मैं 22 जुलाई 2019 को लॉन्च होने के बाद से नियमित रूप से और उत्साहपूर्वक चंद्रयान- 2 से संबंधित सभी अपडेट पर नजर रख रहा हूं.
The youngsters with whom I will watch the special moments from the ISRO Centre in Bengaluru are those bright minds who won the ISRO Space Quiz on MyGov. The large scale participation in this Quiz showcases the interest of the youth in science and space. This is a great sign!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2019
यह अभियान भारतीय प्रतिभाओं और दृढ़ता की भावना को प्रदर्शित करता है. इसकी सफलता से करोड़ों भारतीयों को फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से चंद्रयान-2 के उन विशेष क्षणों को देखने का आग्रह करता हूं जब भारत दक्षिणी सतह पर उतरेगा. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करें. मैं उनमें से कुछ को रीट्वीट भी करुंगा.
I urge you all to watch the special moments of Chandrayaan – 2 descending on to the Lunar South Pole! Do share your photos on social media. I will re-tweet some of them too.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2019