13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा – पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को कर रहा गुमराह

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, जो एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने हालांकि भरोसा जताया कि पुलिस और सैन्य बल इन […]

श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, जो एक बड़ी चुनौती है.

उन्होंने हालांकि भरोसा जताया कि पुलिस और सैन्य बल इन चुनौतियों से निपट लेंगे, क्योंकि वे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक यहां पुलिस मुख्यालय में ‘कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर’ के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक दल के साथ चर्चा कर रहे थे. सिंह ने कहा, पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को सीमा के पास लॉन्च पैड पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल घाटी के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए किया जा रहा है, जो हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस और सुरक्षा बल साथ मिलकर चुनौतियों से निपटने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा, सभी सुरक्षा बलों के साथ पुलिस के रिश्ते बेहद सौहार्दपूर्ण हैं. राज्य में सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच सटीक तालमेल है. इस बात की पुष्टि गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है. उन्होंने कहा कि राज्य के निवासियों के साथ भी पुलिस के अच्छे संबंध हैं, जिससे कानून और व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें