देशद्रोह : कन्हैया पर मुकदमा चलाने को दिल्ली सरकार से नहीं मिली मंजूरी

नयी दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार कन्हैया और नौ लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की दिल्ली पुलिस को अनुमति नहीं देगी. फरवरी, 2016 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. उस दौरान कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाये गये थे. उस कार्यक्रम में शामिल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 9:05 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार कन्हैया और नौ लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की दिल्ली पुलिस को अनुमति नहीं देगी.

फरवरी, 2016 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. उस दौरान कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाये गये थे. उस कार्यक्रम में शामिल होने और देश विरोधी नारा लगाने का कन्हैया और अन्य नौ लोगों पर आरोप है. जेनएयू में कथित देश विरोधी कार्यक्रम को लेकर देश भर में हंगामा हो गया था. उस घटना के बाद जेएनयू छात्र संघ के तत्कालीन अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले में अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने जो साक्ष्य पेश किया है, उसके मुताबिक कन्हैया और अन्य पर देशद्रोह का मामला नहीं बनता है. दिल्ली सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल राहुल मेहरा ने भी दिल्ली सरकार को यह सलाह दी थी कि इस मामले में जो सबूत पेश किये गये हैं उसके आधार पर कन्हैया कुमार समेत 10 आरोपियों पर देशद्रोह का मुकदमा नहीं चलाया जा सकता. इस सलाह को दिल्ली सरकार ने मान लिया है.

Next Article

Exit mobile version