नयी दिल्ली : यूपीएससी में सी-सैट को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन में एक मोड़ आया है. लगातार आठवें दिन से अनशन में बैठे छात्रों को आज पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि अनशन में बैठे छात्रों की हालत दिनों-दिन खराब हो रही थी.
छात्रों की हालत बिगड़ने के बाद से प्रशासन ने छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस छात्रों का मेडिकल जांच भी करवाएगी. गौरतलब हो कि सी-सैट मामले को लेकर छात्रों ने आज नौं दिन से अनशन में बैठे हुए हैं. छात्रों की मांग को लेकर मोदी सरकार का फैसला अभी तक नहीं आया है.
* क्या है मामला
सी-सैट को लेकर जारी छात्रों का विरोध प्रदर्शन के पीछे कारण कुछ ऐसा है. पीएससी परीक्षा के सवाल अंग्रेजी में तैयार किये जाते हैं. लेकिन जब उन सवालों का हिंदी अनुवाद किया जाता है, तो वे इस तरह से अनुवाद किये जाते हैं कि उनका जवाब देना हिंदी भाषी छात्रों के लिए मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि हिंदी भाषी छात्र सी-सैट परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. यूपीएससी की परीक्षा प्रणाली में 2010 में बदलाव किया गया है. 2011 में सीसैट परीक्षा प्रणाली शुरू की गयी थी.
* क्या है छात्रों की प्रमुख मांगे
1. सी-सैट तत्काल प्रभाव से हटाया जाए
2. मुख्य परीक्षा में प्रशन पत्र का गलत और जटिल अनुवाद न किया जाए
3. साक्षात्कार में पारदर्शिता हो और अन्य भारतीय भाषाओं को भी वरीयता दी जाए
4. सिविल सेवा परीक्षा की तिथि को 24 अगस्त से आगे बढ़ाया जाए