VIDEO: देखें कैसे सिवन को गले लगाकर भावुक हुए पीएम मोदी, इसरो अध्‍यक्ष के छलक पड़े आंसू

बेंगलुरु : ‘चंद्रयान-2′ के लैंडर ‘विक्रम’ के चांद की सतह को छूने से चंद मिनटों पहले जमीनी स्टेशन से उसका संपर्क टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे मिशन में आई रुकावटों के कारण अपना दिल छोटा नहीं करें, क्योंकि नई सुबह जरूर होगी. प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 10:32 AM

बेंगलुरु : ‘चंद्रयान-2′ के लैंडर ‘विक्रम’ के चांद की सतह को छूने से चंद मिनटों पहले जमीनी स्टेशन से उसका संपर्क टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे मिशन में आई रुकावटों के कारण अपना दिल छोटा नहीं करें, क्योंकि नई सुबह जरूर होगी. प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से कहा कि हर मुश्किल, हर संघर्ष, हर कठिनाई, हमें कुछ नया सिखाकर जाती है, कुछ नए आविष्कार, नयी टेक्नोलॉजी के लिए प्रेरित करती है और इसी से हमारी आगे की सफलता तय होती हैं. ज्ञान का अगर सबसे बड़ा शिक्षक कोई है तो वो विज्ञान है.

पीएम मोदी के संबोधन के बाद एक भावुक क्षण भी आया. दरअसल, संबोधन के बाद पीएम मोदी वैज्ञानिकों के बीच पहुंचे. माहौल को हल्का करने के लिए उन्होंने कहा कि अच्छा है आप सीनियर लोग मौजूद हैं तो इससे बड़ा फायदा मिलता है. भाषण के बाद जब पीएम मोदी इसरो भवन से बाहर निकले तो उन्हें छोड़ने के लिए इसरो प्रमुख के. सिवन भी आये. पीएम जैसे ही अपने वाहन की ओर बढ़ने वाले थे वैसे ही सिवन भावुक हो गये. बिना पल गंवाए पीएम मोदी ने अपने गले से लगा लिया. पीएम मोदी ने गले लगाते हुए सिवन की पीठ कई बार थपथपाई. इस दौरान दोनों भावुक नजर आये और सिवन की आंखों से आंसू छलक पड़े.

Next Article

Exit mobile version