पीएम मोदी ने मुंबई में तीन मेट्रो लाइन की आधाशिला रखी, स्वदेशी कोच को किया राष्ट्र को समर्पित
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में निर्मित मेट्रो कोच को राष्ट्र को समर्पित किया. इस कोच का इस्तेमाल मुबंई मेट्रो में किया जायेगा. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में तीन मेट्रो लाइन की आधारशिला भी रखी. इनके निर्माण पर 19,000 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम […]
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में निर्मित मेट्रो कोच को राष्ट्र को समर्पित किया. इस कोच का इस्तेमाल मुबंई मेट्रो में किया जायेगा. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में तीन मेट्रो लाइन की आधारशिला भी रखी. इनके निर्माण पर 19,000 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे.
Mumbai: Prime Minister Narendra Modi onboard a state of the art metro coach, the first metro coach manufactured under #MakeInIndia. pic.twitter.com/voeXTMSIbP
— ANI (@ANI) September 7, 2019
इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा किये कार्यों से प्रेरित हूं. मैंने उनसे सीखा है कि किस तरह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें बड़ी चुनौतियों से निटपना होता है. वे बिना रूके तबतक काम करते हैं, जब तक वे अपने लक्ष्य को पा नहीं लेते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह यहां पहुंचे हैं. हवाई अड्डे पर उनका स्वागत गवर्नर भगत सिंह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने किया. प्रधानमंत्री ने यहां लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में पूजा भी की.