बोले डोभाल- कश्‍मीर में 230 पाकिस्तानियों को किया गया स्पॉट, कुछ भाग गये, कुछ दबोचे गये

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्‍मीर में पाकिस्तान परेशानी पैदा करने का प्रयास लगातार कर रहा है. 230 पाकिस्तानी को स्पॉट किया गया है. उनमें से कुछ भागने में कामयाब रहे और कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार( एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी आतंकवादियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 1:18 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्‍मीर में पाकिस्तान परेशानी पैदा करने का प्रयास लगातार कर रहा है. 230 पाकिस्तानी को स्पॉट किया गया है. उनमें से कुछ भागने में कामयाब रहे और कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार( एनएसए) अजीत डोभाल ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी आतंकवादियों से कश्मीरियों के जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, भले ही इसके लिए हमें प्रतिबंध लगाना पड़े.

अजीत डोभाल ने कहा कि आतंकवाद ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसे पाकिस्तान पैदा कर रहा है. आगे उन्होंने कहा कि सीमा पर पाकिस्तान की ओर से संदेश भेजे जा रहे हैं. हमने उन्हें सुना है. उस ओर से मैसेज में वे अपने आदमियों से कहते सुने गये हैं कि सेब के ट्रक कैसे जा रहे हैं ? क्या तुम उन्हें रोक नहीं सकते ? बौखला कर वे ये भी कहते सुने गये हैं कि तुम्हारे लिए चूड़ियां भेजूं क्या ?

डोभाल ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के भौगोलिक क्षेत्र का 92.5 प्रतिशत हिस्सा प्रतिबंधों से मुक्त है. जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की नजरबंदी पर उन्होंने कहा कि सब कुछ कानून के अनुसार किया गया है. वे अपनी नजरबंदी को कोर्ट में चुनौती दे सकते है.

एनएसए डोभाल ने कहा कि श्रीनगर से 750 से अधिक ट्रक रोजाना जा रहे है. कल 2 आतंकवादी आए थे, वे एक प्रमुख फल व्यापारी हमीदुल्ला राथर को निशाना बनाना चाहते थे. वे उसे ढूंढ नहीं पाए क्योंकि वह नमाज़ अता करने के लिए गए थे. ऐसी ही एक दूसरी घटना भी हुई जहां एक दुकानदार अपनी दुकान खोल रहा था, उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी. पाकिस्तान खुद ऐसी स्थितियां पैदा कर रहा है और इंटटनैशनल कम्युनिटी से कह रहा है कि यहां समस्या है.

Next Article

Exit mobile version