नहीं रहे वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी, लंबी बीमारी के बाद निधन
नयी दिल्लीः देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी(95) का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में रविवार की सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे. राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद जेठमलानी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. जेठमलानी देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में गिने जाते थे. उनके […]
नयी दिल्लीः देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी(95) का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में रविवार की सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे. राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद जेठमलानी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. जेठमलानी देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में गिने जाते थे.
उनके पुत्र महेश जेठमलानी ने बताया कि जेठमलानी ने नयी दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास में सुबह पौने आठ बजे अंतिम सांस ली. महेश और उनके अन्य निकट संबंधियों ने बताया कि उनकी तबियत कुछ महीनों से ठीक नहीं थी.
उनके बेटे ने बताया कि कुछ दिन बाद 14 सितंबर को राम जेठमलानी का 96वां जन्मदिन आने वाला था. उन्होंने बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार यहां लोधी रोड स्थित शवदाहगृह में शाम को किया जाएगा.
Veteran lawyer Ram Jethmalani passes away at his residence in Delhi. He was 95 years old. (file pic) pic.twitter.com/Utai8qxxh4
— ANI (@ANI) September 8, 2019
उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े केस लड़े और जीते थे. जेठमलानी दिग्गज वकील होने के साथ-साथ केंद्रीय कानून मंत्री भी रह चुके हैं. वो पिछले दो हफ्ते से गंभीर तौर पर बीमार थे.
जेठमलानी लादे गए मुकदमों के अलावा अपने बयानों की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहे.जेठमलानी ने दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. वो अपने बेटे मशहूर वकील महेश जेठमलानी के साथ रहते थे. उनकी एक बेटी अमेरिका में रहती है.
उनका पूरा नाम राम बूलचंद जेठमलानी था. उनका जन्म सिंध प्रांत के शिखरपुर में 14 सितंबर 1923 को हुआ था. राम जेठमलानी के निधन पर कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है.