नयी दिल्लीः देश के दिग्गज वकीलों में से एक राम जेठमलानी का रविवार सुबह 95 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अपने निवास स्थान में अंतिम सांस ली. वे पिछले कई दिनों से गंभीर तौर पर बीमार चल रहे थे. यहां आपको बता दें कि जेठमलानी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री भी रह चुके हैं.
यही नहीं वर्ष 2010 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना गया था. वर्तमान में जेठमलानी लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से राज्यसभा सांसद भी थे. एक वकील होने के नाते जेठमलानी ने देश के कई बहुचर्चित केस भी लड़े हैं जिनमें कई केस काफी विवादित भी रहे हैं. यहां नजर डालें कुछ मशहूर केस पर जिसे रामजेठमलानी ने लड़ा…
1. राजीव गांधी हत्या में मुरूगन, संथन के पक्ष में केस लड़ा
2. शेयर दलाली मामले में हर्षद मेहता और केतन पारीख के पक्ष में
3. हवाला कांड में लालकृष्ण आडवाणी के पक्ष में
4.सोराबुद्दीन मर्डर केस में अमित शाह
5. 2G केस में कनोमोझी के वकील
6. रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के वकील
7. छात्रा यौन शौषण मामले में आसाराम के वकील
8. चारा घोटाले में लालू यादव के पक्ष में