शिमला : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार सुबह हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता 3.4 मापी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तर पूर्व चंबा में 10 किलोमीटर की गहराई में था. उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे आए इस भूकंप के झटके आस पास के जिलों में भी महसूस किये गये.
गौरतलब है कि चंबा जिले सहित राज्य के अधिकतर हिस्से उच्च भूकंपीय संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं.