29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी से बलात्कार के आरोपी तैराकी कोच को दिल्ली से गोवा लाया गया

पणजीः किशोरी से बलात्कार के आरोपी तैराकी कोच सुरजीत गांगुली को शनिवार देर रात गोवा लाया गया. दिल्ली की एक अदालत ने 15 वर्षीय किशोरी के बलात्कार के आरोप में गांगुली को तीन दिन की ट्रांजिट हिरासत में लेने की राज्य सरकार को अनुमति दी थी जिसके बाद उसे गोवा लाया गया. मामला दर्ज होने […]

पणजीः किशोरी से बलात्कार के आरोपी तैराकी कोच सुरजीत गांगुली को शनिवार देर रात गोवा लाया गया. दिल्ली की एक अदालत ने 15 वर्षीय किशोरी के बलात्कार के आरोप में गांगुली को तीन दिन की ट्रांजिट हिरासत में लेने की राज्य सरकार को अनुमति दी थी जिसके बाद उसे गोवा लाया गया.
मामला दर्ज होने के बाद से गांगुली फरार था. उसे शुक्रवार को नयी दिल्ली में कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उपाधीक्षक गजानन प्रभुदेसाई ने कहा कि आरोपी को नयी दिल्ली की तीस हजारी अदालत में पेश किया गया, जिसने सुरजीत को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस को सौंप दिया.
मापुसा में जिस समय यह कथित घटना हुई उस समय गांगुली गोवा तैराकी संघ में कार्यरत था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने गांगुली के खिलाफ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिश्र पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से ई-मेल के जरिये शिकायत मिली और फिर मामला दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें