रोहतक में ”विजय संकल्प” रैलीः बोले पीएम मोदी- सरकार के 100 दिन विकास और देश में परिवर्तन के रहे

रोहतकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका. रोहतक में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करते हुए दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि ये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र में बीजेपी-एनडीए की सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 1:50 PM
रोहतकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका. रोहतक में ‘विजय संकल्प’ रैली को संबोधित करते हुए दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि ये संयोग ही है कि मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब केंद्र में बीजेपी-एनडीए की सरकार के नए कार्यकाल के भी 100 दिन हो रहे हैं. यह 100 दिन विकास और विश्वास के रहे हैं, देश में बड़े परिवर्तन के रहे हैं.
सरकार के 100 दिन निर्णय, निष्ठा और नेक नीयत के रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा का हर परिवार अब मनोहर बन गया है.पीएम मोदी ने कहा कि रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं. पहला विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल सिंह को मिल रहे जबरदस्त समर्थन का साक्षी बनना.
पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा आज भले ही रोहतक में खत्म हो रही है, लेकिन इससे साफ हो गया है कि इस बार भी हरियाणा का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है. कहा कि भारत अब हर चुनौती को चुनौती देता है. मुझे खुशी है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के साथ ही बीजेपी सरकार बेटियों की शिक्षा पर व्यापक बल दे रही है.
हरियाणा और आसपास के जिलों में बेटियों के अनुपात में जिस तरह वृद्धि हुई है, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि रोहतक में करीब 600 गरीब परिवारों को घर भी दिए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 साल में हरियाणा को बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार के डबल इंजन का पूरा लाभ मिला है.
हरियाणा में केंद्र सरकार की मदद से लगभग 25 हज़ार करोड़ रुपये के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. हरियाणा में आज भी लगभग 2 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. इसमें बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए सिरसा, पलवल, हिसार और नूंह में डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version