JNU छात्र संघ चुनाव: समिति ने शुरू की मतगणना, मगर अदालत ने परिणाम पर लगाई है रोक

नयी दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान के बाद मतगणना हो चुकी है. बता दें कि छात्र संघ चुनाव के नतीजों की घोषणा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 सितंबर तक रोक लगा रखी है. अब रविवार को छात्र संघ चुनाव समिति की तरफ से नतीजे जारी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 2:45 PM
नयी दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान के बाद मतगणना हो चुकी है. बता दें कि छात्र संघ चुनाव के नतीजों की घोषणा पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 सितंबर तक रोक लगा रखी है. अब रविवार को छात्र संघ चुनाव समिति की तरफ से नतीजे जारी नहीं किए जाएंगे.
मामले में चुनाव समिति के मुख्य चुनाव आयुक्त शशांक पटेल ने कहा कि हमारी तरफ से शुक्रवार को संपन्न हुए मतदान के बाद शनिवार को 11 बजे मतगणना शुरू कर दी गई. इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि चुनाव समिति छात्र संघ चुनाव के अंतिम नतीजों को रोके रखेगी, लेकिन रुझानों को घोषित करेगी.
गौरतलब है कि जेएनयू संविधान में बदलाव को लेकर काउंसलर पदों पर उठा विवाद अदालत पहुंचा और रिजल्ट जारी करने पर रोक लग गई. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अंतिम परिणाम की घोषणा अदालत के अगले आदेशों पर निर्भर करेगा.
इसके बाद अदालत ने विश्वविद्यालय को अगली सुनवाई तक परिणाम नहीं जारी करने का निर्देश दिया. चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. माना जा रहा है कि पिछले सात साल के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version