रोहतक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में इसरो स्पिरिट है और चंद्रमा मिशन चंद्रयान-2 ने देश को जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि देश अब सफलता तथा विफलता से परे नजर आता है.
मोदी ने यहां भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा, सात सितंबर की देर रात एक बजकर 50 मिनट पर हुई एक घटना ने पूरे देश को जगाया और जोड़ दिया. जैसे (वहां) एक ‘स्पोर्ट्समैन स्पिरिट’ है, देश में एक ‘इसरो स्पिरिट’ चल रही है. देशवासी नकारात्मकता को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. शनिवार की देर रात चंद्रयान-2 के लैंडर की चांद की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग के लम्हों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रात एक बजकर 50 मिनट पर पूरा देश चंद्रयान-2 की खुशखबरी देखने के लिए टेलीविजन के सामने बैठा हुआ था. मोदी ने कहा, उन 100 सेकेंड में देश ने जो किया उसने 125 करोड़ देशवासियों के उत्साह को प्रदर्शित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, 100 सेकेंड ने पूरे देश को दिखाया कि आशा और विश्वास की शक्ति क्या होती है और दृढ़ संकल्प और क्षमता क्या है. उन्होंने कहा कि केवल वही देश अपने सपने को पूरा करने में सक्षम है जो सफलता और विफलता से परे है. देश ने उन 100 सेकेंड में सफलता और असफलता की परिभाषा बदल दी. मोदी ने कहा, देश अब साहस और वीरता के लिए प्रार्थना करता है. देश बदलाव में विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के लोग भाग्यवान हैं कि इस देश के अंदर ऐसी ऊर्जा है, ऐसी भावनाएं है और यहीं भावनाएं देश के सभी संकल्पों को पूरा करेगी.