बहुत ही गंभीर बीमारी से जूझ रहा है आतंकी मसूद अजहर, जानें कौन कर रहा है जैश का संचालन
नयी दिल्ली : जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के बारे में ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि उसे गुपचुप तरीके से जेल से बाहर निकाला गया है. इस बाबत अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी है. टॉप इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से अखबार ने खबर दी है कि जैश सरगना मसूद अजहर का […]
नयी दिल्ली : जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के बारे में ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि उसे गुपचुप तरीके से जेल से बाहर निकाला गया है. इस बाबत अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी है. टॉप इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से अखबार ने खबर दी है कि जैश सरगना मसूद अजहर का स्वास्थ्य बहुत ही खराब है, जिसके कारण मसूद इन दिनों संगठन के काम से दूर है. मसूद अजहर की गैर मौजूदगी में उसका भाई ही संगठन का संचालन देख रहा है. मसूद के भाई अब्दुल रऊफ असगर ने इन दिनों जैश का प्रभार संभाल कर रखा हुआ है.
यहां चर्चा कर दें कि मसूद अजहर को इसी साल संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया है. यही नहीं भारत सरकार ने भी नये यूएपीए कानून के तहत मसूद को आतंकी घोषित करने का काम किया है. सूत्रों की मानें तो, मसूद अजहर की किडनी खराब हो चुकी है और अधिक वक्त वह अपने क्वॉर्टर में ही आराम करते हुए नजर आता है. मरकज उस्मान-ओ-अली और मरकज सुभान अल्लाह पाकिस्तान के बहावलपुर में ऐसी दो जगह है, जहां जैश ने अपना दो प्रमुख ठिकाना बनाया हुआ है.
इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से अखबार ने खबर दी है कि जैश सरगना बहुत बीमार है. वह रोजमर्रा की संगठन गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम नहीं हैं. संगठन के रोजमर्रा के कामों का संचालन मसूद अजहर नहीं कर रहा. बताया जा रहा है कि बहावलपुर में उसके ठिकाने पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आपको बता दें कि फरवरी में भारत ने जैश ठिकानों पर बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था जिसके बाद खास तौर पर उसकी सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है.
यदि आपको याद हो तो मार्च के महीने में मसूद अजहर को पाकिस्तान में हिरासत में लिया गया. हालांकि, सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान सरकार ने यह कदम लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिया उठाया था.