14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में बगावत,वीरेंद्र सिंह भाजपा में हो सकते हैं शामिल

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री अजय यादव के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के नेता बिरेंद्र सिंह, अजय यादव के समर्थन में उतर आये है. संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हो सकते है. हालांकि अजय यादव ने कहा है कि वे कांग्रेस में ही बने रहेंगें. लोकसभा […]

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री अजय यादव के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के नेता बिरेंद्र सिंह, अजय यादव के समर्थन में उतर आये है. संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हो सकते है. हालांकि अजय यादव ने कहा है कि वे कांग्रेस में ही बने रहेंगें.

लोकसभा युनाव 2014 में हुयी कांग्रेस की अपमानजनक हार के बाद कांग्रेस में जगह-जगह नेताओं मे विरोध जारी है. कहीं राहुल गांधी के खिलाफ तो कहीं सोनिया गांधी के खिलाफ पार्टी नेता ही विरोध प्रदर्शन में लगे हैं. इस तरह हरियाणा सहित देश भर में पार्टी नेता बगावत पर उतर आये है.

*क्या है मामला

हरियाणा के बिजली मंत्री अजय यादव ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जोरदार आलोचना की.रेवाडी से छह बार विधायक रहे 55 वर्षीय यादव कुछ दिन पहले से ही कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. उन्‍होंने विकास एवं भर्ती के मामलों में सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया. और कहा कि विभिन्न आयोगों एवं संवैधानिक निकायों में विवादास्पद नियुक्ति तथा नौकरशाही का बोलबाला है. हालांकि उन्होंने स्प्ष्ट किया कि वह कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे एवं सोनिया गांधी उनकी नेता हैं.

*बिरेंद्र सिंह से अमित शाह की मुलाकात

हरियाणा के बिजली मंत्री अजय यादव के इस्तीफे के बाद एक और मामला सामने आया है. कांग्रेस के नेता बिरेंद्र सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. इससे राजनैतिक हलकों में संभावना जतायी जा रही है कि

हुड्डा के चर्चित विरोधी रहे बिरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि यदि हुड्डा को नहीं हटाया गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है तथा अन्य मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने कहा, मैं बिजली मंत्री था लेकिन मैंने खुद को अधिकारविहीन महसूस किया. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के विरुद्ध असंतोष बढ़ गया है.

*कांग्रेस नेतृत्व का सवाल

कांग्रेस की दिनों दिन बिगड़ती स्थिति के बाद पार्टी हाईकमान की ओर कुछ निर्णय लिये जाने की सख्त जरूरत है. अगर पार्टी का नेतृत्व सही हाथों में सौंप दिया जाये तो कांग्रेस की स्थिति सुधर सकती है. पार्टी में ऐसे नेताओं की बहुत बड़ी तादाद है जिनको लगता है पार्टी की कमान राहुल की जगह प्रियंका गांधी सोंप दी जानी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें