PM मोदी ने किया पहली क्रॉस बॉर्डर पेट्रोलियम पाइप लाइन का उद्घाटन, कहा- नेपाल के विकास में सहयोग को भारत प्रतिबद्ध
पटना : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से नेपाल के बारा जिले के अमलेखगंज में नवनिर्मित पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. पहली क्रॉस बॉर्डर पाइपलाइन के आरंभ होने से भारत के सीमावर्ती शहर के आसपास के लोग सुरक्षित होंगे. साथ ही रक्सौल स्थित डिपो को स्थानांतरित किये जाने […]
पटना : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से नेपाल के बारा जिले के अमलेखगंज में नवनिर्मित पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया. पहली क्रॉस बॉर्डर पाइपलाइन के आरंभ होने से भारत के सीमावर्ती शहर के आसपास के लोग सुरक्षित होंगे. साथ ही रक्सौल स्थित डिपो को स्थानांतरित किये जाने से लोगों का डर भी दूर हो जायेगा. पाइपलाइन प्रोजेक्ट से पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड अंतर्गत छपरा बहास के पास स्थापित पाइपलाइन प्रोजेक्ट से भारत और नेपाल वासियों को लाभ मिलेगा. मालूम हो कि मोतिहारी से नेपाल के अमलेखगंज तक 69 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछायी गयी है. इससे 1.3 एमएमटीपीए पेट्रोलियम पदार्थ नेपाल को निर्यात किया जायेगा.
Delhi: PM Narendra Modi jointly inaugurates the first ever cross-border petroleum products pipeline in South Asia, the Motihari-Amlekhganj (Nepal) petroleum product pipeline, with Nepal Prime Minister KP Sharma Oli via video conferencing. pic.twitter.com/aqtylNqCOs
— ANI (@ANI) September 10, 2019
PM Modi at the joint inauguration of Motihari-Amlekhganj (Nepal) petroleum product pipeline: It is a matter of great satisfaction that the first cross-border petroleum pipeline of South Asia has been completed in record time. It was ready in half the time than expected. pic.twitter.com/TBfaWSBojG
— ANI (@ANI) September 10, 2019
PM Modi Narendra at the joint inauguration of Motihari-Amlekhganj (Nepal) petroleum product pipeline: The credit for this goes to your leadership, the support of the Government of Nepal and our joint efforts. https://t.co/aWqynlFu5x
— ANI (@ANI) September 10, 2019
PM Modi: After the devastating earthquake in 2015 when Nepal took up the reconstruction, India extended its hand for cooperation as a neighbour and a close friend. I am happy that due to our joint cooperation houses have been built again in Gorkha and Nuwakot districts of Nepal. pic.twitter.com/ik30DauhSf
— ANI (@ANI) September 10, 2019
नेपाल के साथ मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन का रिमोट से उदघाटन करने के मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेपाल में हमारे द्विपक्षीय परियोजना का उद्घाटन कर बहुत खुशी हो रही है. मई 2019 में शुरू हुई हमारी संयुक्त कोशिशों से द्विपक्षीय परियोजना आज फलीभूत हो रही है. हम मोतीहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के संयुक्त उद्घाटन में भाग ले रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच उच्चस्तरीय राजनीतिक स्तर पर अभूतपूर्व नजदीकी आयी है. हम नियमित संपर्क में रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के लिए हमारी साझेदारी को और सक्रिय बनाने और नये क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के लिए हमने नये अवसरों का लाभ उठाया है. हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, हमने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय परियोजनाओं को पूरा किया है. साथ ही कई अन्य उपक्रम के परिणाम जल्द प्राप्त किये हैं. पिछले साल हमने संयुक्त रूप से पशुपतिनाथ धर्मशाला और आईसीपी वीरगंज का उद्घाटन किया था. यह बहुत संतोष का विषय है कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी हुई है. जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में यह बन कर तैयार हुई है. इसका श्रेय आपके नेतृत्व को, नेपाल सरकार के सहयोग को और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है.
वर्ष 2015 के विनाशकारी भूकंप के बाद जब नेपाल ने पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया, तो भारत ने पड़ोसी और निकटतम मित्र के नाते अपना हाथ सहयोग के लिए आगे बढ़ाया. मुझे बहुत खुशी है कि नेपाल के गोरखा और नुवाकोट जिलों में हमारे आपसी सहयोग से फिर से घर बसे हैं. आम लोगों के सिर पर फिर से छत आयी है. मुझे खुशी है कि हम अपने सहयोग के सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हम अपनी भागीदारी को और व्यापक बनाने तथा विविध क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और गहरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ेंगे. नेपाल की प्राथमिकताओं के अनुसार उसके विकास में सहयोग के लिए भारत के प्रतिबद्धता को मैं फिर दोहराना चाहता हूं.