15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश के कारण ठाणे में 50 गांव जलमग्न

ठाणे: भारी बारिश के कारण आज ठाणे जिले के लगभग 50 गांव तहसील मुख्यालयों से कट गए और दो पुल पानी में डूब गए हैं. आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी जयदीप विसावे ने बताया कि मुर्बाद और पालघर तालुका के लगभग 50 गांव कट गए हैं और गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा […]

ठाणे: भारी बारिश के कारण आज ठाणे जिले के लगभग 50 गांव तहसील मुख्यालयों से कट गए और दो पुल पानी में डूब गए हैं. आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी जयदीप विसावे ने बताया कि मुर्बाद और पालघर तालुका के लगभग 50 गांव कट गए हैं और गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में पालघर, वसई, दहानू और विक्रमगढ शामिल हैं.

नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने कहा कि पालघर तालुका के मनोर में उन लगभग 24 लोगों को कल शाम बचाया गया, जो वैतरणा नदी के पास स्थित बाढग्रस्त रिजॉर्ट में फंसे हुए थे.भारी बारिश के कारण पालघर-मनोर मार्ग स्थित मसवाल पुल पिछले दो दिन से डूबा हुआ है. इसके साथ ही मुर्बाद और राहता के बीच का पुल भी डूबा रहा, जिसके चलते मुर्बाद मार्ग बंद रहा.

विसवे ने कहा कि इस इलाके के आसपास के लोग बाहरी दुनिया से कट गए हैं.अधिकारी ने कहा कि ठाणे के बदलापुर कस्बे के पश्चिमी इलाके में कई मकान जल भराव के कारण कट गए और कई लोग बाढ के कारण बेघर हो गए हैं.

पुलिस और अग्निशमन कर्मचारी कल आधी रात को बदलापुर पहुंचे और वहां बचाव कार्य शुरु किया.नगर निकाय के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि कालवा में न्यू शिवाजी नगर झील में कल एक किशोर डूब गया था.वह अपने दोस्तों के साथ वहां तैरने गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें