भारी बारिश के कारण ठाणे में 50 गांव जलमग्न

ठाणे: भारी बारिश के कारण आज ठाणे जिले के लगभग 50 गांव तहसील मुख्यालयों से कट गए और दो पुल पानी में डूब गए हैं. आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी जयदीप विसावे ने बताया कि मुर्बाद और पालघर तालुका के लगभग 50 गांव कट गए हैं और गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 12:11 PM

ठाणे: भारी बारिश के कारण आज ठाणे जिले के लगभग 50 गांव तहसील मुख्यालयों से कट गए और दो पुल पानी में डूब गए हैं. आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी जयदीप विसावे ने बताया कि मुर्बाद और पालघर तालुका के लगभग 50 गांव कट गए हैं और गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में पालघर, वसई, दहानू और विक्रमगढ शामिल हैं.

नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने कहा कि पालघर तालुका के मनोर में उन लगभग 24 लोगों को कल शाम बचाया गया, जो वैतरणा नदी के पास स्थित बाढग्रस्त रिजॉर्ट में फंसे हुए थे.भारी बारिश के कारण पालघर-मनोर मार्ग स्थित मसवाल पुल पिछले दो दिन से डूबा हुआ है. इसके साथ ही मुर्बाद और राहता के बीच का पुल भी डूबा रहा, जिसके चलते मुर्बाद मार्ग बंद रहा.

विसवे ने कहा कि इस इलाके के आसपास के लोग बाहरी दुनिया से कट गए हैं.अधिकारी ने कहा कि ठाणे के बदलापुर कस्बे के पश्चिमी इलाके में कई मकान जल भराव के कारण कट गए और कई लोग बाढ के कारण बेघर हो गए हैं.

पुलिस और अग्निशमन कर्मचारी कल आधी रात को बदलापुर पहुंचे और वहां बचाव कार्य शुरु किया.नगर निकाय के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि कालवा में न्यू शिवाजी नगर झील में कल एक किशोर डूब गया था.वह अपने दोस्तों के साथ वहां तैरने गया था.

Next Article

Exit mobile version