मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, 17 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

मुंबई : दक्षिण मुंबई के क्राफेड मार्केट के नजदीक बीती रात गिरी तीन मंजिला इमारत से 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मंगलदास रोड स्थित यूसुफ नाम की इमारत करीब नौ बजकर 15 मिनट पर अचानक गिर गयी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह बहुत पुरानी इमारत थी और राज्य आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 7:49 AM

मुंबई : दक्षिण मुंबई के क्राफेड मार्केट के नजदीक बीती रात गिरी तीन मंजिला इमारत से 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मंगलदास रोड स्थित यूसुफ नाम की इमारत करीब नौ बजकर 15 मिनट पर अचानक गिर गयी.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह बहुत पुरानी इमारत थी और राज्य आवास एजेंसी म्हाडा के अधिकार क्षेत्र में थी. शुरुआत में मुंबई दमकल विभाग ने मलबे में तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका जतायी गयी थी.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमएसी) के आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल के जवान और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं तथा बचाव एवं राहत कार्य जारी है. मुंबई के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगडाले ने बताया कि एहतियातन पास की द्वारकादास इमारत और यूसुफ इमारत के बचे हुए हिस्से को खाली करा लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version