वायुसेना प्रमुख अरुप राहा बने चीफ्स आफ स्टाफ्स कमेटी के चेयरमैन
नयी दिल्ली:भारतीय वायु सेना प्रमुख अरुप राहा ने आज चीफ्स आफ स्टाफ्स कमेटी सीओएससी के चेयरमेन का पद भार संभाला है. अब तक यह पद जनरल बिक्रम सिंह से के पास था जो कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. भारत में इस कमेटी का अध्यक्ष देश का सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी होता है. रक्षा सूत्रों ने […]
नयी दिल्ली:भारतीय वायु सेना प्रमुख अरुप राहा ने आज चीफ्स आफ स्टाफ्स कमेटी सीओएससी के चेयरमेन का पद भार संभाला है. अब तक यह पद जनरल बिक्रम सिंह से के पास था जो कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
भारत में इस कमेटी का अध्यक्ष देश का सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी होता है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि यहां साउथ ब्लॉक में एक कार्यक्रम में जनरल सिंह ने राहा को सीओएससी की कमान सौंपी.
राहा (59) इस पद पर लगभग 29 महीनों तक रहेंगे और संभवत: इस पद पर सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाले अधिकारी होंगे.
उन्हें इतना लंबा कार्यकाल पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल डी. के. जोशी के फरवरी में इस्तीफा दिए जाने के कारण मिला है. जोशी ने नौसेनिक युद्धपोतों सहित कई दुर्घटनाओं के चलते इस्तीफा दिया. राहा दिसंबर 2016 तक इस पद पर बने रहेंगे. उम्मीद है कि वह सेना के तीनों अंगों के बीच एकीकृत रणनीतिक अभियानों को बढाऐंगे.
उम्मीद की जा रही है कि वह सेनाओं में तीन नई सेवा कमानों को बनाने के लिए भी कदम उठाऐंगे जिसमें अंतरिक्ष, साइबर और विशेष अभियान शामिल होंगे. इन सेवाओं की स्थापना पर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और इस पर जल्द निर्णय लेने के लिए सभी पक्षों के बीच विचार विमर्श चल रहा है.