चेन्नई:तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज द्रमुक के कोषाध्यक्ष और विधानसभा में पार्टी के सदन के नेता एम के स्टालिन के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया. विधानसभा के बाहर कथित तौर पर स्टालिन और द्रमुक के अन्य सांसदों ने मुख्यमंत्री और अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाए थे.
मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से सरकारी वकील एम एल जगन ने चेन्नई की सत्र अदालत में मामला दायर किया. याचिका में कहा गया है कि स्टालिन समेत द्रमुक के विधायकों को 22 जुलाई को विधानसभा से बाहर निकाला गया था.
याचिका में कहा गया कि विधानसभा के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करने के बाद स्टालिन और द्रमुक के अन्य सांसदों ने मुख्यमंत्री और अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाए थे.