भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो प्रमुख डॉक्टर के सिवन ने देश का मान बढ़ाया है. भारत के महत्वाकांक्षी मून मिशन के सूत्रधार के रूप में सिवन की चर्चा चारो ओर हो रही है. इन सबके बीच उनका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चला है. यह वीडियो एक क्षेत्रीय समाचार चैनल का है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि पत्रकार ने जब सिवन से साक्षात्कार के दौरान तमिलनाडु के लोगों को खास संदेश देने को कहा तो उन्होंने सबसे पहले भारतीय होने की बात की जिसने सभी का दिल जीत लिया. वर्तमान में सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इसरो चीफ सिवन का यह साक्षत्कार एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल ने जनवरी 2018 में लिया था. इस दौरान पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि एक तमिल के रूप में आप इतने बड़े पद पर पहुंचे हैं, तमिलनाडु के लोगों के लिए आप क्या संदेश देना चाहते हैं?’ इस पर सिवन थोड़े रुके और जवाब दिया कि सबसे पहले मैं एक भारतीय हूं. मैंने एक भारतीय के रूप में इसरो में ज्वानिंग की है.
आगे उन्होंने कहा कि इसरो ऐसी जगह है जहां सभी क्षेत्रों और अलग-अलग भाषाओं वाले मौजूद हैं और एक साथ काम करते हैं. सभी अपना योगदान देते हैं. मैं अपने भाइयों के प्रति आभारी हूं, जो मेरी तारीफ करते हैं.
VIDEO
https://twitter.com/Ethirajans/status/1171227749760954368?ref_src=twsrc%5Etfw