बोले गडकरी, ट्रैफिक जुर्माना बढ़ाने का उद्देश्य लोगों से पैसे लेना नहीं है, उनकी सुरक्षा अहम है
नयी दिल्ली : नये मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़े जुर्माने को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि यह कदम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए उठाया गया है. राज्य सरकारों द्वारा जुर्माने की रकम कम करने के फैसले पर उन्होंने कहा, फाइन से जमा धन राज्य सरकारों की ही मिलेगा. फाइन […]
नयी दिल्ली : नये मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़े जुर्माने को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि यह कदम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए उठाया गया है. राज्य सरकारों द्वारा जुर्माने की रकम कम करने के फैसले पर उन्होंने कहा, फाइन से जमा धन राज्य सरकारों की ही मिलेगा. फाइन सिर्फ इसलिए लगाया गया है कि लोग जागरूक हों, सड़क-परिवहन को सुरक्षित बने.
गडकरी ने कहा, राज्य सरकारों के पास अधिकार है कि वह फाइन माफ कर दें. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. इससे जो भी पैसे आयेंगे वह राज्य सरकार के पास जाना है. मैं मंत्री के तौर पर यह अपील कर सकता हूं . मैं साफ कर दूं कि फाइन रेवेन्यू के लिए नहीं है, लोगों की सुरक्षा के लिए है. हमारा उद्देश्य लोगों से पैसे लेना नहीं है, उन्हें सुरक्षित करना है. रोड हादसों के मामले में भारत का रेकॉर्ड विश्व में काफी खराब है. अगर लोग परिवहन नियमों का पालन करेंगे तो उन्हें कोई रकम देने की जरूरत नहीं है. गुजरात सरकार ने जुर्माने की रकम 24 मामलों में 90 फीसद तक कम की है, दूसरे राज्य भी कम करने पर फैसला ले रहे हैं, कुछ विचार कर रहे हैं. दिल्ली सरकार भी ऐसे कुछ जुर्माने कम करने पर विचार कर रही है.