21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ पहुंचे मालिन गांव,प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता देने की घोषणा की

नयी दिल्ली: भूस्खलन से तबाह गांव का दौरा करने के लिए आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुणे पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने बचाव अभियान की समीक्षा की. राजनाथ सिंह ने समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत की. गृह मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का दौरा करने के बाद नहीं लग रहा है कि यहां […]

नयी दिल्ली: भूस्खलन से तबाह गांव का दौरा करने के लिए आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुणे पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने बचाव अभियान की समीक्षा की. राजनाथ सिंह ने समीक्षा करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत की. गृह मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का दौरा करने के बाद नहीं लग रहा है कि यहां कोई गांव था. सभी कुछ खत्‍म हो गया है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं भारत सरकार की ओर से हादसे में मारे गये लोगों को अधिक-से-अधिक सहायता पहुंचाने का आश्‍वासन देता हूं. उन्‍होंने कहा कि बचाव कार्य में जितने भी जवान लगे हुए हैं वे सभी बधाई के पात्र हैं. उन्‍होंने हादसे के तुरंत बाद क्षेत्र में पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया जिससे बहुत से लोगों को जिंदा निकाला जा सका.

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर संवेदना व्‍यक्‍त की है. मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता राशी देने की घोषण की है.

राजनाथ सिंह आज दौरा में जाने से पहले इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्‍होंने मोदी से मिलकर मालिन को लेकर स्‍पेशल पैकेज की मांग की.

गौरतलब हो कि भूस्खलन के कारण मलबे में करीब 21 लोगों की मौत हो गयी है और अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. गृह मंत्रालय ने बचाव कार्य में सहयोग करने के लिए एनडीआरएफ के करीब 300 कर्मियों को पुणे रवाना कर दिया है. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कई घर मलबे में तब्दील हो गए जिसमें करीब 170 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें