19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 से 2.5 लाख में नीलाम होंगे PM मोदी को मिले Gift

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशभर से मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितंबर से नीलामी की जायेगी. इससे मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल गंगा के संरक्षण और नदी को नवजीवन देने के लिए किया जायेगा. संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को यह जानकारी दी. विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से […]

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशभर से मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितंबर से नीलामी की जायेगी. इससे मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल गंगा के संरक्षण और नदी को नवजीवन देने के लिए किया जायेगा. संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को यह जानकारी दी.

विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों की ओर से प्रधानमंत्री को दिये गये कुल 2,772 उपहारों में पगड़ी, शॉल, चित्र, तलवारें आदि शामिल हैं. इन्हें फिलहाल आधुनिक कला संग्रहालय में देखा जा सकता है. इन उपहारों की नीलामी एक ऑनलाइन पोर्टल पर की जायेगी जिसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने डिजाइन किया है. पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री को बीते छह महीने में मिले उपहारों की नीलामी की जायेगी. इस बार यह नीलामी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी (इससे पहले जनवरी माह में भी एक नीलामी हुई थी). यह अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. इन वस्तुओं के लिए न्यूनतम रिजर्व मूल्य 200 रुपये और अधिकतम ढाई लाख रुपये है. मोदी की सिल्क पर बनी तस्वीर का न्यूनतम मूल्य 2.5 लाख रुपये रखा गया है. इसे सीमात्ति टेक्सटाइल्स की मालिक एवं फैशन डिजाइनर बीना कन्नन ने उन्हें भेंट किया था. इसे सबसे महंगा बताया जा रहा है. वस्तुओं के बेस या रिजर्व मूल्य को विशेषज्ञों ने तय किया है.

इन स्मृतिचिह्नों में 576 शॉल, 964 अंगवस्त्रम, 88 पगड़ियां और भारत की विविधता को दिखाते कई जैकेट शामिल हैं. इनमें गायों की प्रतिकृतियां भी शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि नीलामी के लिए जिन वस्तुओं को एनजीएमए में प्रदर्शित किया जा रहा है, उन्हें हर 15 दिनों में बदल दिया जायेगा. प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी जनवरी में की गयी थी, जो करीब 15 दिन चली थी और करीब 4,000 नीलामीकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया था. नीलामी से एकत्रित हुई राशि को केंद्र सरकार की गंगा सफाई की योजना ‘नमामि गंगे’ के लिए दी गयी थी. इस बार होने वाली नीलामी से एकत्र धन को भी इसी परियोजना में भेजा जायेगा.

अधिकारियों ने बताया कि कारीगरों द्वारा बनायी गयी बीएमडब्ल्यू की लकड़ी की बनी प्रतिकृति ई-नीलामी में सबसे महंगा स्मृतिचिह्न थी, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये थी. हालांकि, जनवरी में हुई नीलामी में प्राप्त धनराशि का उन्होंने खुलासा नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें