PM मोदी की पेंटिंग से पगड़ी तक खरीदने का मिलेगा मौका, आज से शुरू होगी ऑनलाइन नीलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में मिले 2700 उपहारों का 14 सितंबर से होगा इ-ऑक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों को नीलामी के लिए रखा जायेगा. संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को मिले 2772 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जायेगी. यह नीलामी 14 सितंबर से शुरू […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश में मिले 2700 उपहारों का 14 सितंबर से होगा इ-ऑक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों को नीलामी के लिए रखा जायेगा. संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को मिले 2772 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जायेगी. यह नीलामी 14 सितंबर से शुरू होगी. इन सभी उपहारों की डिस्प्ले तैयार करने के लिए कहा गया है. अगर जरूरत महसूस हुई, तो प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा समय-सीमा बढ़ायी भी जा सकती है.
प्राप्त रकम को नमामि गंगे प्रोजेक्ट को दिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि स्मृति चिह्न का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये है. अधिकतम 2.5 लाख है. इस साल जनवरी से शुरू हुई नीलामी में पीएम को मिले 1,800 से अधिक उपहार बेचे गये थे. जिन तोहफों की कीमत पांच हजार से ज्यादा होती है उनको सरकारी खजाने में जमा किया जाता है.
2.5 लाख से शुरू होगी सबसे बड़ी बोली, पहले भी 1800 उपहारों की हो चुकी है नीलामी
सबसे कीमती हैं दो पेंटिंग्स
एक पेंटिंग बनारस के कलाकारों द्वारा बनारसी साड़ी पर बनायी गयी है. इसमें मोदी की आकृति है.
दूसरी एक ऑयल पेंटिंग है, जिसमें एक ओर गांधी जी तो, दूसरी ओर मोदी हैं.
लोहे का शीशा आकर्षण का केंद्र
ऑक्शन में एक ऐसा शीशा रखा गया है जो कांच की बजाय लोहे से बनाया जाता है. यह केरल राज्य का पारंपरिक शीशा है, इसे अर्नामूला कन्नाडी कहते हैं.
576 शॉल, 964 अंगवस्त्रम 88 पगड़ियों की होगी नीलामी
14 से तीन अक्तूबर तक चलेगी नीलामी एक माह तक बढ़ाने पर हो सकता है विचार
नीलामी हर दिन ऑनलाइन चलेगी और तीन अक्तूबर के बाद अंतिम कीमतों का पता चल सकेगा
उपहारों की न्यूनतम कीमत 500, जबकि अधिकतम 2.5 लाख रुपये होगी. नीलामी से मिली राशि का उपयोग नमामि गंगे परियोजना में किया जायेगा खर्च
ऑक्शन में चांदी की तलवार से लेकर प्रधानमंत्री की थ्री डी इमेज वाली कलाकृति तक शामिल
06 रथ रखे गये हैं चांदी के, बेहद खूबसूरत इन रथों को महाभारत काल के आधार पर बनाया गया है
01 मोर भी है ऑक्शन में, सोने का बना यह मोर काफी आकर्षक है
कई राज्यों की पगड़ियां भी नीलामी में हैं. इनमें सबसे सुंदर पगड़ी मणिपुर के मुख्यमंत्री द्वारा मोदी को दी गयी पगड़ी है.