Delhi: Pakistani delegation is absent at the first military co-operation of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO), organised by the Defence Ministry. Defence officials say, since Pakistan is a member of the SCO, it was invited to the event. pic.twitter.com/36FL2LWt2M
— ANI (@ANI) September 12, 2019
Advertisement
भारत में आयोजित SCO देशों के पहले मिलिट्री मेडिसिन कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचा पाकिस्तान
नयी दिल्लीः नयी दिल्ली में आयोजित किए गए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के सैन्य चिकित्सकों के दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस(मिलिट्री मेडिसिन कॉन्फ्रेंस) में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं पहुंचा. इस कॉन्फ्रेंस में 27 देशों के प्रतिनिधि मंडल हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल की तीन कुर्सियां खाली हैं. दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर […]
नयी दिल्लीः नयी दिल्ली में आयोजित किए गए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के सैन्य चिकित्सकों के दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस(मिलिट्री मेडिसिन कॉन्फ्रेंस) में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं पहुंचा. इस कॉन्फ्रेंस में 27 देशों के प्रतिनिधि मंडल हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल की तीन कुर्सियां खाली हैं.
दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में हो रहे कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित किया गया था. इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ भी मौजूद हैं.
सैन्य चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पद्धतियों को साझा करने और क्षमताओं के निर्माण के लिए यह कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. गौरतलब है कि भारत के 2017 में एससीओ का सदस्य बनने के बाद एससीओ रक्षा सहयोग योजना, 2019-20 के तहत उसकी (भारत की) मेजबानी में यह पहला सैन्य सहयोग कार्यक्रम (मिलिट्री मेडिसिन कॉन्फ्रेंस) हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement