Loading election data...

POK में सेना किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार, बस आदेश का है इंतजार : जनरल रावत

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ काफी उकसाने वाले बयान दिये हैं और पूरे विश्व में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. इन परिस्थितियों में भारत के सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बहुत बड़ा बयान दिया है. जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 4:48 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ काफी उकसाने वाले बयान दिये हैं और पूरे विश्व में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. इन परिस्थितियों में भारत के सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने बहुत बड़ा बयान दिया है. जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर किसी भी तरह के अभियान के लिए तैयार है.

जनरल रावत ने कहा कि सरकार अगर आदेश दे तो हम हर तरह की कार्रवाई को तैयार हैं. गौरतलब है कि कल केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बयान दिया था कि अब भारत का अगला एजेंडा पीओके है. इसी बयान के मद्देनजर बिपिन रावत ने कहा कि पीओके पर निर्णय सरकार को लेना है सेना तो हमेशा हर कार्रवाई के लिए तैयार है.

जनरल रावत ने कहा है कि हम सरकार के रुख से खुश हैं और आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि अब भारत पीओके पर बात करेगा.

Next Article

Exit mobile version