अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू कश्मीर में पंचायतें मजबूत हुई : मंत्री

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने से जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है क्योंकि केंद्र की धनराशि अब सीधे पंचायतों के पास जायेगी. सिंह ने यहां उनसे मिलने आये पंच और सरपंच के एक प्रतिनिधमंडल से ऐसा कहा. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 7:52 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने से जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है क्योंकि केंद्र की धनराशि अब सीधे पंचायतों के पास जायेगी. सिंह ने यहां उनसे मिलने आये पंच और सरपंच के एक प्रतिनिधमंडल से ऐसा कहा.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के साथ पंचायतों को स्वायत्ता दी गयी और इस तरह उनका सशक्तिकरण हुआ है. पीएमओ में राज्य मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के निर्णय से राज्य में जमीनी स्तर के नेताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि अब सीधे पंचायतों के पास जायेगी. इससे उनका विकास होगा. सिंह ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर के दूरदराज इलाके के निर्वाचित नेता हैं और फैसले के बारे में उनकी राय इन इलाकों के विकास के लिए काफी मायने रखती है. मंत्री के साथ बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे सरकार के फैसले के साथ हैं.

Next Article

Exit mobile version