Loading election data...

भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 की मौत, जांच के आदेश, जानें कैसे बिगड़ा संतुलन

भोपाल : मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान गणेश की एक बड़ी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार तड़के दो नावों के पलटने से 11 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. मामले को लेकर भोपाल (शहर) के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि यह घटना छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 8:17 AM

भोपाल : मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भगवान गणेश की एक बड़ी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार तड़के दो नावों के पलटने से 11 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. मामले को लेकर भोपाल (शहर) के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि यह घटना छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे हुई. उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त वे लोग गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने गए थे. वली ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक इन दो नावों में 19 लोग सवार थे. 11 शव तालाब से निकाल लिये गये हैं. छह लोगों को सुरक्षित निकाला गया और दो लोगों की तलाश की जा रही है. मारे गये लोग पिपलानी इलाके के रहने वाले थे.

ऐसे बिगड़ा नाव का संतुलन
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दो नावों पर करीब 19 लोग सवार थे. किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा था. जैसे ही प्रतिमा वाली नाव पलटी, तो उसमें सवार लोग दूसरी नाव पर कूदने लगे. लिहाजा उस नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह भी पलट गयी. एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गयी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिये मेजिस्ट्रेट जांच के निर्देश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे को बेहद दुखद बताते हुए इस घटना की मेजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ है. उनकी हर संभव मदद की जायेगी. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 11- 11 लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी, उसे बख़्शा नहीं जायेगा.

शिवराज सिंह ने जताया दुख
घटनास्थल पर पहुंचे प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया और पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस हादसे में दो और लोगों के डूबने की आशंका है. उनकी तलाश जारी है.

महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान 18 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन की शुरुआत बृहस्पतिवार को हुई. मुंबई, पुणे तथा सांगली के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी विसर्जन हुआ. उन्होंने बताया कि अमरावती, नासिक, ठाणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, धुले, नांदेड़, अहमदनगर, अकोला और सतारा समेत 11 जिलों में डूबने की घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गयी. गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान चार लोगों की मौत अमरावती में और तीन लोगों की मौत रत्नागिरि में हुई. नासिक, सिंधुदुर्ग और सतारा में दो-दो लोगों की मौत और ठाणे, धुले और बुलढाना, अकोला और भंडारा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं नासिक के सोमेश्वर जलप्रपात के निकट डूब रहे तीन लोगों को जीवनरक्षक और अग्निशमन कर्मियों ने बचाया.

Next Article

Exit mobile version