दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावः केंद्रीय पैनल की सभी चारों सीटों पर ABVP आगे

नयी दिल्लीः आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) शुक्रवार को डूसू के केंद्रीय पैनल की सभी चार सीटों पर आगे चल रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होनी थी लेकिन उम्मीदवारों के देर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 2:20 PM
नयी दिल्लीः आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) शुक्रवार को डूसू के केंद्रीय पैनल की सभी चार सीटों पर आगे चल रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होनी थी लेकिन उम्मीदवारों के देर से आने के कारण यह करीब दो घंटे की देर से शुरू हुई.
जिन स्क्रीन्स पर लाइव मतगणना दिखाई जा रही थी उसमें तकनीकी खामी आ गयी जिसके बाद उम्मीदवारों ने उसे ठीक करने की मांग की. एक स्क्रीन के शुरू होने के बाद मतगणना करीब साढ़े दस बजे शुरू हुई. शुरुआत में केवल एक ईवीएम के मतों की गिनती की गई लेकिन बाद में सभी स्क्रीन काम करने लगे और फिर चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर मतगणना शुरू हुई.
सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रुझानों के मुताबिक, 45 ईवीएम की मतगणना के बाद एबीवीपी सभी चारों सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) दूसरे स्थान पर रहा. डूसू में बृहस्पतिवार को 39.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो पिछले साल से चार प्रतिशत कम है. नतीजों की घोषणा आज होगी.
ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों के बीच डूसू के चार पदों के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में चार महिलाओं समेत 16 उम्मीदवार मुकाबले में थे और 52 मतदान केंद्र बनाए गए. चुनाव में 1.3 लाख से अधिक छात्र मतदान के पात्र थे. छात्र संघ चुनावों के लिए 144 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया और कॉलेज यूनियन चुनावों के लिए 137 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया.

Next Article

Exit mobile version