PM Modi के बयान पर कपिल सिब्बल का पलटवार : नहीं देखी जा सकती इस सरकार की पूरी फिल्म
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड में दिये बयान को लेकर शुक्रवार को पलटवार किया है. सिब्बल ने कहा कि आर्थिक विकास दर गिर गयी है और बेरोजगारी चरम पर है. इसे देखते हुए अब इस सरकार की ‘पूरी फिल्म’ को नहीं देखा जा सकता. इसे […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड में दिये बयान को लेकर शुक्रवार को पलटवार किया है. सिब्बल ने कहा कि आर्थिक विकास दर गिर गयी है और बेरोजगारी चरम पर है. इसे देखते हुए अब इस सरकार की ‘पूरी फिल्म’ को नहीं देखा जा सकता.
इसे भी देखें : रांची की धरती से PM मोदी ने देश को दिया 3 योजनाओं की सौगात, झारखंड के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन भी
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि 100 दिनों का कार्यकाल ट्रेलर और फिल्म अभी बाकी है. जीडीपी की दर पांच फीसदी है, राजस्व संग्रह पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी कम है, उपभोग कम है, वाहनों की बिक्री में 10 महीनों से गिरावट है, जीएसटी संग्रह कम है और निवेश घट गया है. बेरोजगारी दर बढ़कर 8.2 फीसदी हो गयी है. हमें बाकी फिल्म नहीं देखनी है.
PM : 100 days a trailer , film to Abhi baki hai
Down
1) GDP 5%
2) Revenue collections up 1% ( down from 22% last year )
3) consumption
5) Auto sales ( 10th straight month )
6) GST collections
7) InvestmentsUP
Unemployment : 8.2%
Hamein baki film nahin dekhni !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 13, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार को झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा तथा जम्मू-कश्मीर के विकास के उपायों सहित अपनी सरकार के पहले 100 दिनों में उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘इन सभी मामलों में देश ने अभी उनकी सरकार का बस ‘‘ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है.’